नई दिल्ली, 30 दिसम्बर 2018: रविवार को हुए ‘अधिकार रैली’ में SOL छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। अपने मुद्दों पर छात्रों ने एसओएल कार्यकारी निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा। मांग की कि कक्षाओ की संख्या बढाई जाए तथा रेगुलर कॉलेज में इवनिंग शिफ्ट में कक्षाएं चलायी जाए, सभी एसओएल छात्रों को ऑल रूट बस पास दिया जाए, और विभिन्न केन्द्रों के पुस्तकालय का इस्तेमाल SOL छात्रों को भी करने दिया जाए। साथ ही, यह माँग उठाई कि क्लासों को तब तक चलाया जाए, जब तक छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो जाता।
1 टिप्पणियां
Nice
जवाब देंहटाएं